दिल्ली। इन दिनों कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में कई दिलचस्प नजारे भी देखने को मिल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हैं। राज्यसभा से मनोनीत सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, भाजपा ने हुगली जिले के तारकेश्वर विधानसभा सीट से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था। भाजपा के इस फैसले पर विपक्षी दल टीएमसी और कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। मामले को तूल पकड़ता देख सांसद स्वपन दासगुप्ता ने अपनी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अब वे पश्चिम बंगाल में विधायक का चुनाव लड़ेंगे।
अपने सांसद पद से त्यागपत्र देते हुए स्वपन दासगुप्ता ने एक ट्वीट कर कहाकि, मैंने बेहतर बंगाल की लड़ाई में अपने आप को समर्पित करने के लिए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें स्वपन दासगुप्ता का नाम भी था। इसके बाद टीएमसी स्वपन दासगुप्ता की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने के लिए विशेष प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही थी। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर विरोध जताया था। अब दासगुप्ता ने खुद ही सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।