सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए संशोधित समय-सारणी जारी किया गया है. नए समय-सारणी के अनुसार, दो चरणों में भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी. 20 मार्च तक स्कूलों में पंजीयन होगा.
5 से 9 जुलाई को लाटरी निकाली जाएगी, 20 जुलाई को स्कूलों में प्रवेश दे दिया जाएगा. प्रदेश में निजी स्कूलों में आईटीई के तहत लगभग 81 हजार सीट है.

बता दें कि आईटीई के तहत किए जाने वाले पंजीयन में लापरवाही बरती गई थी, जिसमें नए बने पंचायतों को सूची में नहीं जोड़ा गया था. आवश्यक काम नहीं होने पर फिर से समय सारणी जारी किया गया है. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनाय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों संशोधऩ को पत्र जारी कर दिया गया है.

लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में आरटीई के अधिकार के तहत भर्ती प्रक्रिया के पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है, क्योंकि बेवसाइट जांच में खामियां पायी गई थी, जैसे पंजीयन में लापरवाही, नए बने पंचायतों को सूची से वंचित होना, जिसकी वजह से आवश्यक काम नहीं होने पर फिर से समय सारणी को जारी किया गया है,

पहले चरण में भर्ती की यह प्रक्रिया

1 फरवरी से 15 जून तक पहले चरण निर्धारित किया गया है, जिसमें स्कूल पंजीयन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सत्यापन 1 फरवरी से 20 मार्च तक रखा गया है, फिर 22 मार्च से 22 अप्रैल तक छात्र पंजीयन और आवेदन, 7 मई से 20 मई तक नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच की जाएगी. प्रथम लाटरी आबंटन 24 मई से 28 मई तक किया जाएगा, स्कूलों में दाखिला 29 मई से 15 जून तक होगा.

दूसरे चरण में यह काम

आरटीई के तहत प्रवेश के लिए दूसरा चरण 17 जून से 20 जुलाई तक निर्धारित किया गया है, जिसमें छात्र पंजीयन यानी आवेदन 17 से 26 जून तक, 28 जून से 30 जुलाई तक नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच, फाइनल लाटरी एवं आबंटन 5 जुलाई से 9 जुलाई तक और स्कूल में प्रवेश 20 जुलाई तक कर लिया जाएगा.