हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना रोकने पुलिस जुटी हुई है. जांच में ऑनलाइन साइट से चाकू मंगाने की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन कंपनी से इसकी जानकारी मांगी थी, जो उपलब्ध हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर में साल 2020 में 800 लोगों ने फ्लिपकार्ट से बटनदार चाकू मंगवाया है. अब पुलिस चाकू मंगवाने वालों को फोन कर रही है. उसे कहा जा रहा है कि चाकू थाने में जमा किया जाए.

इसे भी पढ़े-राजधानी में हुई चाकूबाजी, वारदात में नाबालिग लड़के की मौत…

फ्लिपकार्ट ने दी सूची 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने कहा कि हमने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को पत्र लिखा था. फ्लिपकार्ट से हमे 800 लोगों की लिस्ट मिली है, जो साल 2020 में बटनदार चाकू मंगाए थे. उनकी लिस्ट लिए है, इसकी तस्दीकी कर रहे हैं.

गलत हाथ में न जाए चाकू

हम कोशिश कर रहे है कि चाकू सही उपयोग में जाये गलत हाथों में न हो. कुछ घटनाये ऐसे हुई कि बच्चों के हाथों में इस प्रकार के बटनदार चाकू आयी है. छोटी मोटी लड़ाई में भी इसका उपयोग हुआ है. चाकू को जमा करवाकर समझाइश दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े- राजधानी रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, बदमाशों ने 1 युवक को किया लहुलुहान

चाकू का घरेलू उपयोग हो रहा है तो कोई बात नहीं है, लेकिन यदि कोई रखकर घूम रहा है तो इस पर हम परिजनों को बुलाकर समझाइश देंगे. फ्लिपकार्ट से हमे चाकू मंगवाने वालों के मोबाइल नंबर के साथ उनका पूरा एड्रेस मिला है.

बच्चों को दे समझाइश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि अगर आप अपने बच्चों को इस प्रकार के चाकू लेकर घूमते हुए देख रहे तो उसे समझाइश दे.

इसे भी पढ़े- 250 नग नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार, खराब बाइक के…; 

इसे भी पढ़े-बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, शराब के पैसे लिए हुआ था विवाद