दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ रणनीति बना रहे हैं। इस मीटिंग में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं।
कोरोना के दोबारा संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना प्रभावित राज्यों में इस वायरस से निपटने की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। खास बात ये है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं शामिल हुए हैं। ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल ना होने के लिए राजनीतिक रैली में व्यस्त रहना बताया है।
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण फिर से पांव पसार रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के दोबारा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार काफी गंभीर है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री राज्यों के टीका करण की प्रगति और इसमें आने वाली दिक्कतों की भी आज की बैठक में समीक्षा करेंगे। इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।