दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोरी की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO : जमीन नामांतरण और ऋण पुस्तिका के लिए पटवारी ने मांगी घूस, रकम जानकर चौक जाएंगे…
दरअसल, नगर पालिका से लगे संजय जनरल स्टोर में बीते रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने शटर तोड़कर दुकान के रखे दराज में से करीब बीस लाख रुपये पार कर दिया. दुकानदार संजय जिंदिया ने बताया कि जब वो दुकान खोलने पहुंचा, तो उसे शटर का ताला टूटा मिला. दुकानदार ने बताया जब वह अंदर घुसकर दराज देखा, तो उसके होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें: IED और टिफिन बम के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार, घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा
चोरों ने प्लानिंग के साथ वारदात को दिया अंजाम
दुकानदार के मुताबिक उसके 15 से 20 लाख रुपये गायब हैं. हालांकि अभी कुल राशि जोड़ना पड़ेगा, तभी चोरी की असल रकम की जानकारी मिल पाएगी. दुकानदार के मुताबिक चोर प्लानिंग के साथ अंजाम दिए हैं. शटर अच्छे तरीके से बंद था. चोरों ने ताले को तोड़कर फेंक दिया था. चोर दुकान से रकम लेकर फरार हो गए.
CCTV फुटेज के आधार पर तफ्तीश
एडिशनल एसपी ने कहा कि कोतवाली पुलिस मौके पर पड़ताल के लिए पहुंची. पुलिस दुकान में लगे CCTV फुटेज के आधार पर सुराग तलाश कर रही है. पुलिस डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रही है. इसके साथ ही पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा क्राइम का ग्राफ
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन खुलते ही चोरी, लूट, हत्या समेत अन्य आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के अलग-अलग इलाके से क्राइम की खबरें आ रही हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई मामलों में पुलिस को कामयाबी मिली है, लेकिन कई ऐसी बड़ी वारदातें हैंं, जिनमें पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.