पन्ना। अजयगढ़ के बफर जोन क्षेत्र में बीती रात अचानक आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि पूरी रात जंगल जलता रहा. सुबह किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी से लाखों रुपए की वन संपदा जलकर नष्ट हो गई है.

आग लगने का कारण अस्पष्ट

जंगल में आग के कारण वन्य प्राणी परेशान होते रहे. हालांकि वन विभाग ने रात से ही आग बुझाना शुरू कर दिया था. आग इतनी भीषण थी कि देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सुबह होते ही वन अमला फिर से आग बुझाने के काम में लगा. कुछ देर में आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

बताया जाता है कि गर्मी आते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. वहीं कई बार शरारती तत्वों द्वारा वन संपदा को नष्ट करने की नियत से जानबूझकर आग लगा दी जाती है. फिलहाल इस आगजनी मामले की जांच में वन विभाग जुट गया है.