हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है. एक बार फिर नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद हुआ है. करीब 10 हजार नग नशीली टेबलेट के साथ 5 युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. यह टेबलेट भनपुरी के महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट के पास से जब्त किया गया है. उरला सीएसपी ने कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पीछे नशीली टेबलेट का खरीदी बिक्री चल रहा था. ऐसी सूचना मुखबिर से उरला सीएसपी को मिली थी. इसके बाद सीएसपी ने एक टीम बनाकर थाना प्रभारी खमतराई के साथ दबिश देने पहुंचे. पुलिस को आता देख टेबलेट खरीदने वाले मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर टेबलेट की बिक्री करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नशीली टेबलेट के साथ 5 गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में अतुल शर्मा (40 वर्ष), विनीत शुक्ला (31 वर्ष), नरेंद्र शर्मा (42 वर्ष), पदुम कुमार सिंह (19 वर्ष) और युवराज शर्मा (23 वर्ष) शामिल है. उनके पास से 10 हजार नग निट्रोसुम और 10 टेबलेट बरामद किया गया है.
ट्रांसपोर्ट के जरिए तस्करी
आरोपी पदुम कुमार सिंह बिरगांव में लक्ष्मी मेडिकल का कर्मचारी है. यही मुख्य सरगना है. आरोपी विनीत शुक्ला ड्राइवरी का काम करता है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि ट्रांसपोर्ट के जरिए दिल्ली के हिंदुस्तान ड्रग्स लिमिटेड से टेबलेट आया था.
ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर और मेडिकल स्टॉफ हैं आरोपी
इस मामले टीआई विनीत दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर और मेडिकल स्टोर्स का कर्मचारी शामिल है. इनसे पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में यह टेबलेट कहा से लाया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 250 नग नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार,
बता दें कि बुधवार सुबह ही रायपुर के कोतवाली पुलिस ने 250 नग अलफ़्राजोलम की टेबलेट बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी प्रतीक शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रतीक शर्मा कांकेर का रहने वाला है.