सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ प्रदेश में अफवाह गैंग सक्रिय हो गया है. CG बोर्ड परीक्षा को लेकर सोशल मीडया पर भ्रामक जानकारी वायरल हो रही है. इससे CG बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का खंडन किया है.
इसे भी पढ़ें: सामाजिक बहिष्कार, हुक्का पानी बंद करने की कुरीति हो खत्म- डॉ. दिनेश मिश्रा
वीके गोयल ने कहा कि माशिमं ने अभी तक बोर्ड परीक्षा के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया है. 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा का समय सारणी यथावत है. आगे जब संक्रमण बढ़ेगा, तब तत्काल निर्णय लिया जाएगा. अभी बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें: मंत्री अकबर का असम दौरा: बोले- छत्तीसगढ़ सरकार की तरह यहां भी वादे होंगे पूरे
सचिव ने विद्यार्थियों से अपील की
माशिमं के सचिव ने विद्यार्थियों से अपील की. उन्होंने कहा कि माशिमं के वेबसाइड में सभी परीक्षा समय सारणी अपलोड है, जो आदेश आते हैं, उसे अपलोड किया जाता. वाट्सअप मैसेज के चक्कर में ना रहें. बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
माशिमं ने कोई बदलाव नहीं किया
कक्षा दसवीं परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होकर 1 मई 2021 को समाप्त होगी और बारहवी की मुख्य परीक्षा 3 मई 2021 से प्रारंभ होकर 24 मई आखरी परीक्षा है. इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थी निश्चिंत रहें. अब तर माशिमं ने कोई बदलाव नहीं किया है.
ये था अफवाह
बता दें कि ‘वाट्सअप यूनवर्सिटी’ और अन्य सोशल मीडिया पर एक मैसज खूब वायरल हो रहा. बोर्ड परीक्षा के समय सारणी में बदलाB किया गया है. इसलिए लाखों बच्चें सही जानकारी नहीं मिलने के स्थति में परेशान हो रहे थे. मैसेज सही है कि नहीं है, इसका खंडन माशिमं सचिव ने कर दिया है कि मैसेज सिर्फ अफवाह है.