सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने सरकारी भूमि को संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. कोटवारी भूमि पर भी चर्चा की है. अर्थदंड की वसूली सहित अन्य प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिए निर्देशित किया.

गौरतलब है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई है. कलेक्टर ने अभियान चलाकर शासकीय भूमि को संरक्षित करने और अतिक्रमण से हटाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को चिन्हांकित भूमि पर वृक्षारोपण की तैयारी करने, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत नागरिकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए. ग्रामीण क्षेत्रों में फसल बुवाई के पूर्व अतिक्रमण हटाने कहा गया.

इसे भी पढ़े- बैंककर्मियों के बाद बीमाकर्मियों का हड़ताल, केंद्र के इस फैसले का किया विरोध 

ई कोर्ट के माध्यम से नागरिकों को सुविधा देने के साथ अधीनस्थ कार्यालयों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण करने को भी कहा.

कलेक्टर ने कोटवारी सेवा भूमि, बिरगांव के सीएर्सआइडीसी की जमीन के आवंटन, डिजिटल सिगनेचर सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. साथ ही नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बंदोबस्त, त्रुटि सुधार, लोक सेवा गारंटी, डायवर्सन, नजूल उपकर, अर्थदंड की वसूली सहित अन्य प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिए निर्देशित किया.

इसे भी पढ़े-दो साल के संघर्ष के बाद इस गांव को मिला सरपंच, तहसीलदार ने दिलाई शपथ

इसे भी पढ़े- बैंककर्मियों के बाद बीमाकर्मियों का हड़ताल, केंद्र के इस फैसले का किया विरोध 

इसे भी पढ़े-कांग्रेस सरकार ने कोरोना के नाम पर वसूले 600 करोड़, जनता के लिए एक रुपए खर्च नहीं किया- भाजपा