मुंबई। भारतीय बाजार में मंदी और तेज़ी का एक मानक मुबई शेयर बाजार का सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 99 अंक ऊंचा उठकर फिर से 30,000 अंक के पार निकल गया. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उत्साह दिखाते हुए ख़रीदारी की।
कारोबार के शुरुआती दौर में रीयल्टी, बिजली, वाहन, धातु और पूंजीगत सामानों से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. बंबई शेयर बाजार – बीएसई- का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित बेंचमार्क संवेदी सूचकांक इस दौरान 99.41 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 30,020.59 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स मंगलवार को 2.78 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज कारोबार के शुरआती दौर में 32.50 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 9,346.30 अंक पर पहुंच गया.
एशियाई बाजारों में जापान, हांग कांग और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार आज सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहे. वैश्विक बाजारों में अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कल 0.17 प्रतिशत उंचा रहकर बंद हुआ.