नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की तैयारियां जोरों पर हैं. 9 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के कप्तान है. आईपीएल से पहले ही डेविड वार्नर फॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने घरेलू मैदान में शानदार शतकीय पारी खेली है. उनकी यह पारी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर है.
इसे भी पढ़ें- इन 5 क्रिकेटरों ने स्पोर्ट्स एंकर से की है शादी, प्यार का चढ़ा परवान, फिर लिए सात फेरे
डेविड वॉर्नर का शानदार शतक
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने मार्श कप में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से शानदार शतक लगाया. वार्नर ने तस्मानिया के खिलाफ 108 रनों की जबरदस्त पारी खेली है. डेविड वार्नर की शातकीय पारी की बदौलत न्यू साउथ वेल्स ने तस्मानिया को 3 विकेट से मात दी. सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर की इस शतकीय पारी को ट्विटर पर ट्वीट किया है.
Century kaburu challaga cheptunnam.. Mana Warner Mawa kathalo maro century 🔥@davidwarner31 #MarshCup #OrangeArmy #KeepRising
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 18, 2021
न्यू साउथ वेल्स और तस्मानिया का यह मैच होबार्ट में खेला गया. न्यू साउथ वेल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. तस्मानिया के ओपनर्स बेन मैक्डरमॉट और कालेब ज्वेल ने शानदार पारियां खेलीं. ज्वेल ने 70 और मैक्डरमॉट ने 68 रनों की पारियां खेलीं. इन पारियों की बदौलत तस्मानिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 258/9 का स्कोर बनाया.
डेविड वॉर्नर ने मारे 10 चौके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू साउथ वेल्स की टीम ने 48.5 ओवरों में 259/7 रन बनाकर मैच जीत लिया. वॉर्नर ने 115 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली और 10 चौके जड़े. उन्हें तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करवाया. मोइजेस हेनरिक्स ने भी 47 रनों की पारी खेली. तस्मानिया की ओर से जैक्सन बर्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
KKR से होगा SRH का पहला मैच
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 2016 में वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी की बदौलत जीत दिलाई थी. 142 आईपीएल मैच में वॉर्नर ने 5 हजार 254 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 4 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में 3 बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पहला मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा.