सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम वैज्ञानिक ने आरेंज अलर्ट जारी की है. इसमें पिछले दो दिन में बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिन से प्रदेश में मौसम का मिजाज हुआ है. राजधानी रायपुर समेत विभिन्न जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ऊपरी हवा के चक्रवात का असर

इसके साथ ही द्रोणिका व ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से अगले दो दिनों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. 24 घंटे में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है

इसे भी पढ़े- मंत्री अकबर सुलझाएंगे सीमेंट की समस्या, ट्रांसपोर्टर और कंपनी संचालकों की लेंगे महत्वपूर्ण बैठक

अंधड़ के साथ बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के आसपास 0.9 किमी की ऊंचाई पर चक्रवात बना हुआ है. उत्तर कर्नाटक से दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश तक 1.5 किमी की ऊंचाई पर द्रोणिका बनी हुई है. जिसके असर से राज्य के कई हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है. फिलहाल मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहेंगी.

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, बेमतरा, कवर्धा जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. रायपुर में बुधवार से ही बादल छाये हुए हैं.

इसे भी पढ़े- रामायण सीरियल के राम के अलावा ये भी हुए भाजपा में शामिल, चुनाव लड़े और जीते भी…

 

#ThursdayMotivation #ThrowbackThursday #ThursdayThoughts #quote #lifequotes #motivationalquote #motivation…

Posted by Lallu Ram on Wednesday, 17 March 2021