रायपुर। राजधानी में बीजेपी की प्रेस कांफ्रेस में सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है. कांग्रेस सहकारिता का पूरी तरह से सरकारीकरण कर रही है.
शशिकांत द्विवेदी और किसान मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रभारी संदीप शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस ली. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से बदले की भावना से काम रही है.सहकारिता का सरकारीकरण किया जा रहा है. सोसायटियों को नियम विरुद्ध बंद किया गया.रिकार्ड धान खरीदी की वाहवाही मुख्यमंत्री लूट रहे है. वर्तमान समय में भी 32 लाख मीट्रिक टन धान पड़ा हुआ है. उसका उठाव नही हो रहा है.
#ThoughtOfTheDay #ThoughtForTheDay #FridayThoughts #FridayMotivation #FridaysForFuture #FridayMorning #FridayFeeling…
Posted by Lallu Ram on Thursday, 18 March 2021
रखरखाव के लिए व्यवस्था नहीं की जा रही. 6 से 7 प्रतिशत धान सुख गया है. बारदाने के नाम पर प्रदेश सरकार ने केंद्र को टारगेट किया. आज तक किसानों को बोनस सरकार ने नही दे पाई. सरकार पर भरोसे का संकट उत्पन्न हो गया है. चारो तरह भ्रष्टाचार का आलम है. सरकार से मांग है कि उपार्जन केंद्रों में पड़े धान को तत्काल संग्रहण केंद्रों में परिवहन कराया जाए. सरकार आज तक किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं कर पाई है. प्रदेश में लगभग एक लाख किसान धान बेचने से वंचित रह गए.