धार। जिले के बाग वन परिक्षेत्र बोरडाबरा के जंगल में मृत मिले तेंदुए का किसी ने शिकार किया था. उसके पीठ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ है.
जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम 17 मार्च को हुई घटना के बाद तेंदुए की तलाश में जंगल पहुंची थी. टीम को झाडिय़ों के पीछे मृत अवस्था में तेंदुआ मिला था. डाक्टरों द्वारा जांच एवं पीएम करने पर उसकी गोली मारकर शिकार करने का खुलासा हुआ. पोस्टमार्टम में एक बुलेट निकली.
इसे भी पढ़े- दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
पोस्टमार्टम में निकली बुलेट
बता दें कि 17 मार्च को एक घटना हुई थी. एक व्यक्ति को वन्य प्राणी ने घायल कर दिया था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. उसी वन्य प्राणी की सर्चिंग के लिए 18 मार्च को वन विभाग की टीम जंगल पहुंची थी. सर्च के दौरान टीम को रेहड़दा के कक्ष क्रमांक 550 में नाले में घनी झाडिय़ों के बीच में एक तेंदुआ मिला. तेंदुए का वेटरनरी डॉक्टर से परीक्षण कराया गया. उसकी पीठ में एक घाव था. पोस्टमार्टम में एक बुलेट भी निकली.
विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई
वन विभाग के एसडीओ संतोष कुमार रनशोरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला शिकार का है. एसटीएफ की टीम इसमें जांच करेगी. विस्तार से जांच होगी तो और भी चीजें सामने आएंगी. शिकारी अभी पकड़ से बाहर है. तेंदुए का पोस्टमार्टम हो गया है. वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद धाराएं और बढ़ाई जा सकती है.