रायपुर। कांग्रेस ने अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है हेलीकॉप्टर की खरीदी में सौदेबाजी हुई है. इस मामले में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि जिस तरीके से सीएम ने सीडी कांड के जांच की घोषणा की है उसी तरीके से अगस्ता खरीदी की सीबीआई जांच कराएं.
उधर छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरू होने से पहले ही राज्य की सियासत गरमा गई है. विपक्ष ने शीतकालीन सत्र सिर्फ 4 दिन रखने को लेकर सवाल उठाए हैं. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा सरकार चर्चा से एक बार फिर भागने की कोशिश कर रही है. प्रदेश में दर्जनों बड़े मुद्दे पड़े हैं, जिस पर चर्चा करें तो पूरा दिन कम पड़ जाए. शिक्षाकर्मी, किसान आत्महत्या, बेरोजगारी शामिल है. लेकिन सरकार मानसून सत्र की तरह ढाई दिन में बैठक करना चाहती है. कम से कम 10 दिनों का सत्र होना चाहिए था. विधानसभा में हम तमाम मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे.
वहीं रमन सरकार के 14 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाले जश्न का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इसे सरकारी पैसों की फिजूलखर्ची बताया है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार विकास के नाम पर चुनाव से पहले अपना प्रचार करना चाहती है. प्रदेश में सूखा पड़ा है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, शिक्षाकर्मी हड़ताल पर हैं, गांव-गरीब, बेरोजगारी जैसी समस्या है. लेकिन सरकार है कि जश्न मना रही है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस को जश्न के विरोध करने पर विकास विरोधी बताया है.