मुरैना. दो दिन पूर्व लापता व्यक्ति का जगंल में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्ती पोस्टमार्टम रूम में परिजनों ने की. परिजन ने मृतक के कपड़े और जूते के आधार पर रामलखन पुत्र अंगद जाटव, निवासी कैलारस के रूप में पहचान की. जानकारी के मुताबिक थाना निरार के जंगल में कल देर रात अज्ञात शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला था. शव को जौरा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया था.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों ने पोस्टमार्टम रूम में हत्या की आशंका जताकर जमकर हंगामा मचाया. परिजन संदेहियों का नाम लेकर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. एसडीओपी की समझाइश के बाद परिजन पीएम के तैयार हुए. परिजनों ने बताया कि मृतक को गांव के ही भागरी जाटव नामक व्यक्ति अपनी कार से कही ले गया था.

परिजनों की मानें तो मृतक के छोटे साले की पत्नी सुनीता के घर संदेहियों बीपी व बादशाह का आना जाना था. साले की गैर मौजूदगी में आने जाने को लेकर मृतक ने अपने छोटे साले जीतू से शिकायत की थी. इसी कारण सुनीता के घर जाने वाले लोग बौखला गये.

बताया जा रहा है कि कार में जंगल ले जाकर पत्थरों से चेहरे पर वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल निरार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है.