रायपुर- नेताओं का दिया गया बयान कैसे राजनीतिक सुर्खियां बन जाती है, इसकी यह एक बानगी है. दरअसल एक आयोजन में शामिल होने बीजेपी नेता ओ पी चौधरी जशपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने बयान में जशपुर की मिट्टी को बीजेपी के माथे का तिलक करार दिया. कहने को तो यह महज एक बयान ही था, लेकिन बीजेपी के भीतर इसके कई मायने ढूंढे जाने लगे. खासतौर पर जूदेव समर्थकों के बीच इस बयान ने अपनी गहरी छाप छोड़ी. जशपुर राजा और कुमार साहब के नाम से चर्चित स्व.दिलीप कुमार जूदेव उन शख्सियतों में शामिल रहे हैं, जिन्हें राज्य में बीजेपी संगठन की नींव रखने और उसे मजबूती देने के लिए जाना जाता है, लेकिन आज उसी बीजेपी के भीतर दिलीप सिंह जूदेव का खेमा अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहा है. जरूर इस खेमे से निकले विष्णुदेव साय प्रदेश अध्यक्ष के ओहदे पर हैं, बावजूद इसके जशपुर परिवार बीजेपी की सियासत से इन दिनों दूर हैं. ऐसे में ओ पी चौधरी के बयान ने बीजेपी के भीतर जशपुर परिवार की अहमियत बताई है.
स्व. दिलीप सिंह जूदेव ने मूंछों को दांव पर रख कभी पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के कद्दावर नेता रहे अजीत जोगी को पटखनी दी थी. राज्य की सत्ता में बीजेपी के काबिज होने की रणनीतिक लड़ाई की वह अहम कड़ी थे. ऐसे में जशपुर पहुंचे ओ पी चौधरी ने अपने बयानों में उन तमाम संस्मरणों का जिक्र कर जूदेव समर्थकों के भीतर बुझ चुकी आग को चिंगारी देने का काम किया. चौधरी ने 1988 के खरसिया उप चुनाव को याद करते हुए कहा कि जब जूदेव चुनाव लड़ रहे थे, तब वे पहली कक्षा में पढ़ रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें चुनाव से जुड़ा रोमांच याद है. तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह से चुनाव हारने के बाद भी दिलीप सिंह जूदेव की जुलूस में रक्त तिलक से जगह-जगह स्वागत किया गया.
पिछले विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग में बीजेपी की कमजोर स्थिति की वजह जूदेव खेमे की नाराजगी मानी गई थी. ऐसे में बीजेपी के युवा तुर्क ओ पी चौधरी का जशपुर की मिट्टी को बीजेपी का तिलक कहे जाने वाले बयान ने जूदेव समर्थकों को संगठन से नए सिरे से जोड़ने का काम किया है. सियासत के जानकार कहते हैं कि जूदेव समर्थक जशपुर, रायगढ़ जिलों की आधा दर्जन सीटों के नतीजों को प्रभावित करने की ताकत रखते हैं. जांजगीर कलेक्टर रह चुके ओ पी चौधरी इस ताकत को बखूबी समझते हैं. यही वजह है कि उन्होंने जूदेव खेमे की संगठन के प्रति उपजी नाराजगी को दूर करने की कवायद शुरू की है.
दो बार के विधायक रह चुके और स्व.दिलीप सिंह जूदेव के बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी के माथे का तिलक मिटा नहीं है. यह कभी मिटेगा नहीं, बल्कि मजबूती से अपना रंग दिखाता रहेगा. इस बात को लेकर कृत संकल्पित होते हुए कि सूबे में एक बार फिर बीजेपी की जीत का पताका लहराएगा और जशपुर इस जीत का रास्ता तय करेगा.