रायपुर. एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की ये बैठक 28 नवम्बर को 11.30 बजे से मंत्रालय में शुरु होगी.
माना जा रहा है कि इसमें शिक्षाकर्मियों के हड़ताल की वजह से शिक्षा पर पड़ने वाले असर के बारे में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि तेंदुपत्ता तिहार मनाने की रुपरेखा पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है.
इससे पहले 23 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तेंदूपत्ता तिहार मनाने का फैसला लिया गया था. इससे 14 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 270 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा. तेंदूपत्ता बोनस तिहार में जिला और विकासखंड मुख्यालयों में कुल 14 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के अलावा संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री, वन मंत्री महेश गागड़ा, आदिम जाति कल्याण मंत्री मौजूद रहेंगे.