रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन ने आज राज्य के पहले वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ किया. साथ ही रायपुर के चौथे और पांचवे मंजिल में निर्मित किये गए अट्ठारह कोर्ट रूम का भी शुभारंभ किया गया.
रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामकुमार तिवारी ने बताया कि डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े- छग: जवानों ने मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सली किया ढेर, 5 किलो IED और हथियार बरामद
कोरोना काल में पक्षकारों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हमने वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ किया है, ताकि पक्षकार अब बिना कोर्ट आए भी अपनी समस्या का समाधान कर सकते है.
इसे भी पढ़े- VIDEO : बारातियों का अनोखा स्वागत, कीचड़ में लोटने लगे घराती, जानिए क्यों ?
न्यायालय में स्थान के अभाव के चलते नवीन न्यायालय भवन के चौथे एवं पांचवी मंजिल पर 18 नए कोर्टरूम बनाए गए हैं. जिससे उन कक्षों में पास्को के लिए अलग से विंग बनाया गया है, जिसमें बच्चे से संबंधित अपराध एवं ऐसे मामलों को विचारण करने वाले न्यायालय एक साथ बनाए गए हैं. यहां आने वाले गवाहों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे पक्षकारों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी.
इसे भी पढ़े- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’