सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की बेकाबू होती रफ्तार के आंकड़े डराने लगे हैं. समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाला समय भयावह हो सकता है. इसलिए सावधानी जरूरी है. जिससे कोरोना के डराने वाले आंकड़ों को मात दे सकें.
प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 273 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 287 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. पिछले कई महीनों बाद यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. यानी अब कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. राजधानी रायपुर में भी स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Raipur: IMD issues alert; Heavy Showers Expected in the Coming 24 Hours
इन जिलों का बुरा हाल
आज रायपुर में 426 कोरोना मरीज, दुर्ग में 391, बिलासपुर में 50, राजनांदगांव में 71, सरगुजा में 49, जशपुर-महासमुंद में 25-25 कोरोना के मरीज मिले हैं. आज रायपुर में 4, दुर्ग में 3 और बिलासपुर में 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- लक्षण दिखने के 24 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराएं- डाॅ पांडा
36 हजार 393 लोगों का हुआ टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 11 हजार 520 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 3 हजार 940 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 693 है. प्रदेश में आज 36 हजार 393 लोगों का सैंपल लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चोरों का आतंक: थोक मसाला व्यापारी के दुकान में चोरी, पुलिस के हाथ खाली…!