रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी विधानसभावार पोस्टर लगाएगी, जिसमें हर विधानसभा के लिए अलग मोबाइल नम्बर होंगे. पार्टी की विचारधारा से सहमत व्यक्ति नंबर पर सम्पर्क कर पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी से जुड़ सकता है. इस संबंध में आप की रायपुर में हुई बैठक में विस्तार से चर्चा की गई.

संगठन विस्तार वर्ष 2021 के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी की बैठक चल रही है. रायपुर में रविवार को हुई बैठक में भारी संख्या में सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने छत्तीसगढ़ में चल रहे संगठन के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी इस वर्ष संगठन निर्माण के रूप में कार्य कर रही है वह सराहनीय है. निश्चित ही वह समय दूर नही जब छत्तीसगढ़ में हमारा संगठन प्रत्येक गांव तक पहुंच जाएगा.

कमल नायक बने जिला अध्यक्ष

प्रदेश सहसंगठन मंत्री दुर्गा झा ने बताया कि बैठक में कमल नायक को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव एकान्त अग्रवाल ने रखा, जिसे सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ ने समर्थन देते हुए जिला अध्यक्ष चुना. कमल नायक ने धन्यवाद देते हुए मिली नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने व संगठन को नई ऊंचाई तक ले जाने के साथ पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के सपने को साकार करने में हर सम्भव साथ देने का संकल्प लिया.

इसे भी पढ़े- गोली लगने से पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या या आत्महत्या?…

ग्रहण की आप की सदस्यता

इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय के समक्ष प्रतिस्ठित नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने आप की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें शिक्षक भवानी शंकर मोहंती, उपसरपंच संजय कुर्रे, पवन अपने समर्थक सहित पार्टी की सदस्यता ली. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय के साथ कलावती मार्को, मुन्ना बिसेन, डागेश्वर भारती, लक्ष्मण सेन, अजिंम खान, मुकेश देवांगन, अनु अरुण सिंग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी जयन्त गायधने और सहमीडिया प्रभारी अज़ीम खान ने दी.

इसे भी पढ़े – UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State