बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय मे गरीब मरीजों की जानलेवा बीमारी सफल उपचार – आपरेशन कर उनको नया जीवनदान दिया जा रहा है. बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय मे पदस्थ वरिष्ठ सर्जन डॉ. एसएस बाजपेयी इन दिनो लगातार गरीब मरीजों की बीमारी को देखते हुए उनका सफल ऑपरेशन कर नया जीवनदान देने में जुटे है.
डॉ एसएस बाजपेयी अपनी टीम के साथ जिला चिकित्सालय में ही सफल आपरेशन कर और उन्हें नया जीवनदान दे रहे हैं. डॉ. बाजपेयी और उनकी टीम ने हाल ही में तीन बड़े और रिस्क वाले ऑपरेशन किये है. एक महिला के जाँघ में ट्यूमर हो गया था, और उसे चलने-फिरने में काफी तकलीफ हो रही थी, उसकी आर्थिक स्थिति भी सही नहीं थी, खून की कमी भी थी, जिसको देखते हुए नि:शुल्क खून दिया गया और ऑपरेशन कर ट्यूमर को अलग कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
बुजुर्ग के आंत की समस्या को किया दूर
इसी तरह एक सात वर्ष के बालक को तिल्ली नामक बीमारी थी, उसका भी ऑपरेशन कर निकाला गया. इसके अलावा एक बुजुर्ग के आँत में समस्या थी, जिसे ठीक किया गया. इसी तरह जिला चिकित्सालय में जो मरीज गंभीर बीमारी लेकर की वजह से आ रहे हैं, उनका सफल इलाज किया जा रहा है. इसमें हमारे सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी सहित पूरी टीम का भरपूर योगदान है.
इसे भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन पर दीपिका ने लगाया खाना चुराने का आरोप, BIG B से मिला ये जवाब..!