कवर्धा। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर एक दिवसीय कवर्धा दौरे पर पहुंचे. मंत्री मोहम्मद अकबर ने बिरकोना क्लस्टर के 10 गांवों में रूर्बन योजना के तहत कई विकासकार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. अकबर ने कहा कि रूर्बन योजना मद से 4 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं. गांवों को क्लस्टर की तर्ज पर बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: BIG NEWS: बस्तर में नक्सली हमला, जवानों से भरी बस में ब्लास्ट, कुछ जवानों के शहीद होने की खबर
रूर्बन योजना के तहत गांवों में शहरों वाली सुविधा, बिजली, पानी, सड़क, हेल्थ क्लीनिक की सुविधा दी जाएगी. इस योजना के तहत स्किल डवलपमेंट के खास इंतजाम किए जाएंगे. गांवों को क्लस्टर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. एक क्लस्टर की आबादी 25-50 हजार तक होगी.
मोहम्मद अकबर ने शिलान्यास और भूमिपूजन किया
मंत्री मोहम्मद अकबर ने रूर्बन योजना मद से बिरकोना क्लस्टर के ग्राम मानिकचौरी में 43.55 लाख रुपये से माध्यमिक शाला भवन और अन्य निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया. जिन्दा गांव में 38.39 लाख रुपये से तालाब स्थल और अन्य निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया. धरमपुरा गांव में 33.90 लाख रुपये से माध्यमिक शाला भवन और अन्य निर्माणकार्य के लिए भूमिपूजन किया.
- बिरकोना में 82.25 लाख रुपये से हाईस्कूल भवन और अन्य निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन
- .सोनपुरी रानी गांव में 37.20 लाख रुपये से हाईस्कूल भवन और अन्य निर्माण कार्य
- ग्राम जुनवानी में 23.60 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन और अन्य निर्माण कार्य
- छिरहा गांव में 44.84 लाख रुपये से हाईस्कूल भवन और अन्य निर्माण कार्य
- दुल्लापुर गांव में 55.78 लाख रुपये से माध्यमिक शाला भवन मगरदा दुल्लापुर और सीसी नाली समेत अन्य निर्माण कार्य
- दुल्लापुर में अन्य निर्माण कार्य, पालीगुड़ा में 29.27 लाख रुपये से माध्यमिक शाला भवन निर्माण
- घुघरीकला गांव में 32.21 लाख रुपये से माध्यमिक शाला भवन और अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया.
कवर्धा में मिलेगी ये सुविधाएं
बता दें कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने 10 गांवों में रूर्बन योजना मद से 4 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन. इसमें ग्रामीणों में उत्साह है. मंत्री ने कहा कि रूर्बन योजना से गांवों में शहरों वाली सुविधाएं मिलेगी. रूर्बन योजना से बिजली, पानी, सड़क, हेल्थ क्लीनिक की सुविधा दी जाएगी.