रायपुर। कांग्रेस पार्टी के युवा सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई कम नहीं कर सकती, तो बस्तर की जनता के लिए केरोसिन उपलब्ध कराए. इसी तरह से दीपक बैज ने कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा.
इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: अक्सर मार्च-अप्रैल में ही नक्सली क्यों खेलते हैं ‘खून की होली’, जानिए बड़ी घटनाएं ?
सांसद दीपक बैज ने एक पत्र जारी किया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि नियम 377 के अधीन सूचना के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 7.18 राशन कार्ड बस्तर संभाग में पंजीकृत हैं. इनमें से 3.56 लाख प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन धारियों के पास राशन कार्ड हैं, जिन्हें सिंगल सिलेंडर मिला है.
इसे भी पढ़ें: कृषि मंत्री ने घायल जवानों का जाना हाल, गृहमंत्री बोले-विकास से नक्सलियों में बौखलाहट
महंगे सिलेंडर से लोग परेशान
सांसद ने लोकसभा कहा कि वर्तमान में गैस कनेक्शन धारी परिवारों का केन्द्र सरकार ने केरोसिन कोटा समाप्त कर दिया है. बस्तर संभाग में 69 राजीव गांधी ग्रामीण गैस वितरक हैं, जो क्षेत्रफल अनुपात में कम है. महंगे सिलेंडर और दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के हितग्राहियों के गैस सिलेंडर खत्म हो जाने पर री-फिलिंग कराने में समय लगता है.
री-फिलिंग कराने में लोगों को परेशानी
सांसद ने लोकसभा कहा कि री-फिलिंग कराने में समय लगता है. तब तक लाभार्थी खाना पकाने के लिए लकड़ी और केरोसिन का उपयोग करते हैं. प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन धारी परिवारों का केरोसिन कोटा समाप्त कर दिया है. ऐसे में बस्तर के लोग परेशान हैं. उन्हें भोजन बनाने में दिक्कत आ रही हैं.
कार्ड धारक को 5 लीटर केरोसिन देने की मांग
सांसद दीपक बैज ने कहा कि मेरी मांग है कि बस्तर संभाग के एलपीजी गैस कनेक्शन धारक राशन कार्ड धारकों का समाप्त हुआ है, उनके लिए केरोसिन कोटा बहाल किया जाए. 1 लीटर के स्थान पर प्रति कार्ड धारक को 5 लीटर केरोसिन दिया जाए.