सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने कड़े कदम उठाने जा रही है. इसमें मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना के साथ शादी व अन्य समारोह में 50 लोगों से अधिक लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इस बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो के जरिए लोगों से कही.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वीडियो संदेश के अलावा अपने निवास में मीडिया से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार अभी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. अभी लॉकडाउन करने की स्थिति नहीं है. पहले फेस में कड़े लॉकडाउन को अपनाया फिर भी कोरोना बढ़ा. लॉकडाउन करने से रोज़गार बंद होते हैं. वैश्विक अनुभव बताता है कि लोग भूख से पहले मर जाएँगे. फिलहाल, हमें बड़े आयोजनों से बचना है.
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ः केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के साथ प्रदेश भी संक्रमण के दूसरे दौरा का दंश झेल रहा है. पिछले साल सितम्बर में 100 टेस्ट 30 का था, लेकिन अब बढ़ गया है. 4.6 देश में प्रदेश का आँकड़ा है. दुर्ग में 26 प्रतिशत और रायपुर में 30.9 मरीज़ों का आँकड़ा है. 6 ज़िले में चिंताजनक स्थिति है, जहां तीन प्रतिशत का ऊपर है. वैक्सीनेशन प्रतिदिन 60-70 हजार की जा रही है. एक लाख का टारगेट है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से यात्रा करने से बचने को कहा. उन्होंने होली त्योहार को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि होली सामाजिक स्तर पर नहीं मनाना चाहिए. इसे कोरोना संक्रमण हावी हो जाएगा. आज की मीटिंग में यही सुझाव दूँगा. वहीं मांग की आपूर्ति को लेकर कहा कि जितनी माँग है उतना वैक्सीन नही बन रहा है. ये बातें सामने आ रही है जो टीका बन रहा है ये सिर्फ़ भारत में लगे ऐसा कोई नियम, गाइडलाइन नहीं है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NihQ_JvVBZo[/embedyt]