रायपुर.मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपनी नई पजेरो गाड़ी और उसके नये नंबर पर उपजे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.गुजरात दौरे से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में रमन ने कहा कि अगली बार गाड़ी खरीदूंगा तो कांग्रेस से पूछ कर ही गाडियों का नंबर तय कर लूंगा. उन्होनें कहा कि मैं तांत्रिक या ज्योतिषियों की बात की बात पर भरोसा नहीं करता.
सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि गाड़ियों का नंबर आर.टी.ओ द्वारा तय किया जाता है और मेरी गाड़ियों का जो भी नंबर आरटीओ तय करता है ,वही नंबर मेरे लिये लकी हो जाता है.इसके अलावा भूपेश बघेल के एक और पदयात्रा पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि अच्छी बात है,ऐसी यात्रा सेहत के लिये बहुत अच्छी होती है.