कोरिया। पूर्व विधायक गुलाब सिंह का निधन हो गया. बैकुंठपुर के जिला चिकित्सालय में आज सुबह 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. जिला अस्पताल में उनका डायलसिस हो रहा था.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक गुलाब सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से गुलाब सिंह के परिवारजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. बता दें कि गुलाब सिंह 1998 और 2003 में मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक थे.