रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश सरकार के लिए चिंता बढ़ा दी है. इसके साथ छत्तीसगढ़ में सख्ती शुरू हो गई है. नगाड़े, डीजे के साथ होली मिलन पर रोक लगा दी गई है. होलिका दहन में भी 5 लोगों को अनुमति मिली है. सभा, रैली, धरना, जुलूस और सार्वजनिक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा है. दूसरे राज्यों से आने वालों को 7 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2106 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही प्रदेश में संक्रमण दर 5.7 प्रतिशत पहुंचा गया है. वहीं एक ही दिन में 28 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,694 है, जिसमें से 3,13,749 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 4011 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बंद किए गए पर्यटन स्थल

प्रदेश में पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू हो गई है. इसके साथ ही विवाह और अंत्येष्टि में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. मल्टीप्लेक्स, टॉकीज, कमर्शियल और शॉपिंग काम्पलेक्स में हर दिन जांच होगी, सख्ती बढ़ाई जाएगी. दोपहिया वाहनों में 2 और चार पहिया वाहनों में 4 लोग ही सवार हो सकेंगे. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

राजधानी के 60 इलाकों में फैला कोरोना

केवल राजधानी की बात कहें तो 60 इलाकों में कोरोना फैल गया है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है, वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी हो रही है. वहीं मरीजों की लापरवाही भी सामने आ रही है, जो रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मोबाइल स्विच ऑफ कर दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग अपना पूरा पता नहीं बता रहे है. अब इन मरीजों की पहचान पुलिस की मदद से की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए के गांजे के साथ देवर और भाभी को किया गिरफ्तार

अविनाश प्राइड हॉट स्पॉट बनकर उभरा

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच अविनाश प्राइड हॉट स्पॉट बनकर उभरा है. कोरोना के यहां 38 लोग संक्रमित मिले हैं, वहीं सप्ताहभर के दौरान यहां पांच लोगों की मौत हो चुकी है. आमानाका थाने के अंतर्गत आने वाले अविनाश प्राइड को कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack