रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. रमन सिंह ने दो टूक कहा है कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन किसी भी हाल में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जो ऑफर पहले था आज भी वही है. गौरतलब है कि आंदोलन से पहले शिक्षाकर्मियों को रमन सिंह ने कमेटी बनाकर उनकी मांगो पर विचार करने की बात कही थी.

मुख्यमंत्री संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मियों के रुख से बेदह नाराज़ हैं. गौरतलब है कि शिक्षाकर्मियों के खिलाफ सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सोमवार से बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरु कर दी है. शिक्षाकर्मी इस वक्त पूरे प्रदेश में हड़ताल पर हैं. वे हर ब्लॉक में आंदोलन कर रहे हैं. माना जा रहा है सोमवार से बड़ी संख्या में काम पर ना लौटने वाले शिक्षाकर्मियों की बर्खास्तगी का सिलसिला आज से शुरु  हो जाएगा.

मुख्यमंत्री के इस बयान पर शिक्षाकर्मी नेता केदार जैन ने कहा कि सरकार को स्कूली बच्चों की चिंता नहीं है. ये बयान सरकार की तानाशाह को बयान कर रहा है. ये कहां का लोकतंत्र है कि बात करने की बजाय सरकार डराने धमकाने का काम करे. ये सरकार की संवेदनहीनता है.