भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने असम में चुनाव प्रसार के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर भी निशाने साधे. उन्होंने चुनावी सभा में लोगों को राहुल नाम के पांच अंग्रेजी शब्दों का अपने अंदाज में मतलब बताया.
आज असम के पलासबाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले घोटालों की सरकार थी. चारों तरफ भ्रष्टाचार था. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी) का मतलब बताते हुए कहा कि आई-मतलब इनरिस्पांसबिल गैर जिम्मेदार, एन-मतलब नेपोटिज्म परिवारवाद और सी मतलब करप्टेड भ्रष्टाचार से लिप्त.
प्रियंका आफ सीजन में चाय की पत्तियां तोड़ती हैं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, फिर उनकी बेटी इंदिरा गांधी, फिर राजीव गांधी और उसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यही है कांग्रेस का वंशवाद. उन्होंने प्रियंका गांधी द्वारा असम के चाय बागान में चाय पत्ती तोडऩे वाली खबर पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि वे यहां आकर आफ सीजन में चाय की पत्तियां तोड़ती हैं. ऐसा लग रहा था कि चाय की पत्ती तोडऩे नहीं फिल्मों की शूटिंग करने आए हैं.
पीएम मोदी पर पूरे हिंदुस्तान को गर्व
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को देखों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है जिन पर पूरा हिंदुस्तान गर्व करता है. एक वैभवशाली, गौरवशाली शक्तिशाली संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण कर रहे हैं. एक गरीब परिवार से चाय बेचने वाले परिवार से आते हैं. यहां के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल हो, हेमंत हो, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हो, गृह मंत्री अमित शाह हो कोई वंशवाद की राजनीति नहीं कर रहे हैं. ये सभी भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता थे. कोई गृह मंत्री, मुख्यमंत्री बन जाते हैं, मैं भी एक सामान्य और गरीब परिवार से आता हूं. मध्यप्रदेश का चौथी बार मुख्यमंत्री हूं लेकिन वहां कांग्रेस में वंशवाद चलता है.
उन्होंने सभा में राहुल के अंग्रेजी नाम के पांच शब्द का फुलफार्म बताया. उन्होंने कहा कि राहुल का मतलब है,
R – रिजेक्टेड -उन्हें देश ने नकार दिया है, रिजेक्ट कर दिया. इन्होंने कांग्रेस को कहीं का नहीं छोड़ा.
A- अपसेट माइंड – देश में जब भी बड़ी चर्चा होती है राहुल कहीं भाग जाते हैं, पता नहीं कहां जाते हैं, मुद्दों की समझ नहीं.
H- होपलेस-आप इनसे कोई उम्मीद नहीं कर सकते है. कांग्रेस से भी जनता को कोई उम्मीद नहीं है. अब तो जी-23 भी कहने लगे हैं कि कांग्रेस का अध्यक्ष बदलो.
U – यूजलेस-यह किसी काम के नहीं है.
L – लायर-यह हमेशा झूठ बोलते रहते हैं.