कोरबा/कटघोरा। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 में चाइल्ड लाइन, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बाल विवाह रुकवाने में कामयाबी पाई है. इस दौरान नाबालिग के परिवार से महिला-बाल विकास विकास के अफसरों ने शपथपत्र भी लिया, जिसमें दुल्हन के बालिग होने तक शादी और विदाई नहीं करने का आश्वासन दिया है. नाबालिग दुल्हन के परिजन कल टीम के साथ सीडब्लूसी के सामने पेश होंगे.
बताया गया कि कटघोरा के महिला-बाल विकास विभाग को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है. यहां दुल्हन की आयु 18 वर्ष से कम है. स्कूली दस्तावेज की जांच में भी यह पाया गया कि दुल्हन की उम्र 17 वर्ष 11 माह व 22 दिन है. इस तरह नियमतः दुल्हन के बालिग होने में आठ दिन शेष है. परिजनों ने टीम की समझाइश पर अपनी सहमति दी और शादी नहीं करने की बात स्वीकारी.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी पार्षद ने की सरेराह महिला की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखिए वीडियो
टीम ने उन्हें कहा है कि आगामी आठ दिन बाद वे दुल्हन की शादी कर उसे विदा कर सकते हैं. इस समझाइश के पश्चात वधुपक्ष ने वर पक्ष को खाना खिलाकर विदा किया. इस बाल विवाह को रुकवाने में चाइल्ड लाइन की प्राइम मेम्बर भावना शुक्ला, सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर गणेश जायसवाल, महिला-बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक अनिता ऑडिल, पितर जाटवर, सुब्रा गोस्वामी, अन्य कार्यकर्ता, सहायिका व महिला पुलिसकर्मी मौजूद थे.
read more: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’