रायपुर। असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर लौटे डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार का 5 साल का कार्यकाल असम के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. 60 महीने में 60 साल से ज्यादा काम असम हुए हैं. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में होगा. भाजपा पहले से ज्यादा बहुमत के आधार पर सरकार बनाएगी.
रायपुर लौटने के बाद मीडिया से चर्चा में रमन सिंह ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, अलग-अलग दलों के साथ अलग-अलग समझौते करती है. सांप्रदायिक ताकतों के साथ मिलकर अपने आप को कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष कहती है. कांग्रेस ने एक तरफ असम में घुसपैठियों को छूट दे रखी है, असम घुसपैठियों की वजह से ही बर्बाद हुआ है. मुझे नहीं लगता कांग्रेस असम में बहुत कुछ बेहतर कर पाएगी.
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल लगातार असम मे छत्तीसगढ़ मॉडल की बात करते हैं, मैंने बताया है कि असल में छत्तीसगढ़ मॉडल क्या है. जिस छत्तीसगढ़ मॉडल की बात भूपेश बघेल कर रहे हैं, वहां पर मैंने असम के लोगों को बताया है कि आज छत्तीसगढ़ मॉडल क्या है. छत्तीसगढ़ में आज आर्थिक दिवालियापन है, शराब माफिया, कोल माफिया, लैंड माफिया काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी पार्षद ने की सरेराह महिला की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखिए वीडियो
वहीं कोरोना के बढ़ते मामले पर रमन सिंह ने कहा कि कोरोना से पूरे देश में जो स्थिति बनी हुई है ,उस स्थिति से मुकाबला करने के छत्तीसगढ़ में भी सावधानी बरतने की जरूरत है. क्रिकेट के चलते 20000 की कैपेसिटी में 40000 लोगों को स्टेडियम में बैठाया गया. लोगों को स्टेडियम में भर दिया. यह काम सरकार के प्रमुख लोग करेंगे तो कहां से कोरोना से सुरक्षा होगी.
read more: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’