रायपुर- कोरोना की दूसरी लहर ने होली त्योहार के रंग को फीका कर दिया है. होली त्योहार के ठीक पहले राज्य शासन ने कोरोना नियंत्रण के मद्देनजर सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसी स्थिति में केशरवानी महिला सभा ने डिज़िटल माध्यम का सहारा लेते हुए राज्य स्तरीय नारी सशक्तिकरण सप्ताह एवं होली महोत्सव का अनोखा आयोजन कर लिया.
केशरवानी महिला सभा की वरिष्ठ पदाधिकारी तोषी गुप्ता केशरवानी ने बताया कि दो दिवसीय इस डिज़िटल कार्यक्रम में पाँच प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 30 नगर/ ग्राम सभाओं की लगभग 300 महिलाएं कार्यक्रम का हिस्सा रहीं. इसमें छत्तीसगढ़ी लोकगीत, छत्तीसगढ़ी युगल नृत्य, नारी सशक्तिकरण पर आधारित काव्य पाठ, सामाजिक कुरीतियों पर आधारित लघुनाटक और होली स्पेशल समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई.
तोषी गुप्ता ने बताया कि डिजिटल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम की प्रदेश भर में सराहना की गई है और कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के इस काल में एक दूसरे से मेल मुलाकात का यह तरीका एक उत्साहजनक वातावरण पैदा कर गया. कार्यक्रम के तहत आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जांजगीर से शिखा, द्वितीय सारंगढ़ से रंजू तथा शिवरीनारायण से राश्मीबेला, तृतीय देवकर से अलका, रायपुर से विमला, सांत्वना मुंगेली से अनिता और कवर्धा से भावना रही.
इसी प्रकार युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सारंगढ़ से श्रद्धा एवं तनिष्का, द्वितीय तिल्दा से सुधा एवं ज्योति, केरा से क्षमा एवं स्वाति, तृतीय चंद्रपुर से मोना किरण, भटगाँव से मोनिका प्रियंका, और सांत्वना धमधा से शोभा अनामिका एवं मुंगेली से सपना सुरेखा रहे. युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रेसिडेंट अवार्ड श्रेयांशा प्रियंशा को प्राप्त हुआ. काव्यपाठ में प्रथम स्थान रायपुर से पूजा, द्वितीय पिपरिया से सुनीता एवं सारंगढ़ से शकुन , तृतीय तिल्दा से मोनिका, और सांत्वना लोरमी से एकता, केरा से सुमन, देवकर से रश्मि रही और प्रेसिडेंट अवार्ड संयुक्ता खैरागढ़ और चंद्रपुर से शुभा को प्राप्त हुआ. लघुनाटक में प्रथम सारंगढ़ से संध्या एवं ग्रुप, द्वितीय लोरमी से पूजा एंड ग्रुप, तिल्दा से सुधा एंड ग्रुप, तृतीय भाटापारा से बबिता एंड ग्रुप एवं सांत्वना देवकर से मौली एंड ग्रुप और केरा से लता एंड ग्रुप रहे. होली समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम सारंगढ़ से मनीषा एंड ग्रुप, द्वितीय चंद्रपुर से रीना एंड ग्रुप तृतीय खैरागढ़ से राधा माधव ग्रुप एवं भाटापारा से मयूरी एंड ग्रुप , सांत्वना बिलासपुर से नीता एंड ग्रुप और देवकर से अलीशा एंड ग्रुप रहे. होली समूह नृत्य में प्रेसिडेंट अवार्ड सुयांशी एंड ग्रुप को प्राप्त हुआ.
डिजिटल होली मिलन समारोह को आयोजित करने में प्रदेशाध्यक्ष कविता केशरवानी , महामंत्री दिव्या केशरवानी एवं शिक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख तोषी गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सागर की वरिष्ठ समाजसेविका डॉ. वंदना गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि, रींवा की महापौर ममता गुप्ता , बिलासपुर की मनीषा केशरवानी, रायपुर से कविता अग्रवाल और रायपुर से मधुधारा महिला संगठन की संचालिका मधु बहादुर सिंग थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता केशरवानी ने किया और कार्यक्रम संचालन तथा डिज़िटल संयोजन तोषी गुप्ता ने किया.