इंदौर. पुलिस ने जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के करोल बाग में हुए डबल मर्डर का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है.

दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया था

पूरा मामला इंदौर के करोल बाग का है जहां आरोपियों ने दोनों युवकों को पुराने केस में समझौता करने के लिए बुलाया था. समझौते के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद चारों आरोपियों ने अर्पित खाटे और गौरव मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया था. दरअसल अर्पित और गौरव ने पुराने मामले में समझौता करने से मना कर दिया था. जिसके बाद भूरा मंगेश और राहुल ने चाकुओं से हमला कर दोनों युवकों को मौत के घाट उतार दिया. मृत युवकों पर भी 17 से अधिक अपराध के मामले दर्ज थे.

उज्जैन भागने की फिराक में खड़ा था आरोपी

आरोपी मंगेश अकोलकर को उज्जैन जाने की फिराक में सांवेर रोड से पकड़ा गया. उसने बताया कि उसके अन्य साथी विष्णु भदौरिया, सूरज सिंह उर्फ भूरा एवं राहुल उर्फ मोगली ने नानाखेड़ा उज्जैन बुलाया था. मंगेश के साथियों के प्रकरण में संदिग्ध होने एवं जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नानाखेड़ा बस स्टैण्ड उज्जैन में ओम रेस्टोरेंट के समीप योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को पकड़ लिया गया.