स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली. इस मैच में इंग्लैंड ने 337 रन के टारगेट को महज 4 विकेट खोकर 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड ने 39 गेंद रहते ही मैच में जीत हासिल कर ली. एक बड़े टारगेट को चेज कर लिया.

इसे भी पढ़ें:  विराट कोहली और एमएस धोनी नहीं, ये हैं सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर…

इंग्लैंड की इस जीत में जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स और ज़ॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी जमकर रन लुटाए. इंडियन गेंदबाजों पर नजर डालें तो सभी गेंदबाजों ने 50 के ऊपर ही रन खर्च किए. सभी गेंदबाज इकोनॉमिकल तौर पर महंगे साबित हुए.

सबसे महंगे गेंदबाज क्रुणाल पंड्या साबित हुए

टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा रन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लुटाए. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 84 रन खर्च किए और कोई विकेट हासिल नहीं किया.  इतना ही नहीं दूसरे नंबर पर सबसे महंगे गेंदबाज क्रुणाल पंड्या साबित हुए जो 10 ओवर भी अपने पूरे नहीं कर सके.इस वजह से करारी शिकस्त मिली.

गेंदबाजी के दौरान 54 रन खर्च

क्रुणाल पंड्या ने  6 ओवर में 72 रन लुटाए, शर्दुल ठाकुर ने भी महज 7.3 ओवर में 54 रन खर्च किए और कोई विकेट हासिल नहीं किया. भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 63 रन खर्च किए, जिसमें एक विकेट भी लिया. थोड़ी महंगे साबित हुए, युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवर में 58 रन खर्च किए. अपनी इस गेंदबाजी के दौरान 54 रन भी खर्च किए.

टीम इंडिया की मैच में करारी शिकस्त

एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया की इस करारी शिकस्त में टीम के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भी है. क्योंकि  टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तो एक बड़ा टारगेट 300 के पार सेट कर दिया था. इसे भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इंडियन गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए जीत दर्ज की.