स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में Virat Kohli ने जरूर एक एचीवमेंट हासिल की. अब वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ अब रिकी पोंटिंग ही हैं.
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली और एमएस धोनी नहीं, ये हैं सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर…
79 गेंद में 66 रन की पारी खेली
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने 79 गेंद में 66 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में 3 चौका और एक सिक्सर लगाया. भले ही विराट कोहली पिछले कुछ मैच से शतक से चूक जा रहे हैं, लेकिन अर्धशतक जरूर बना रहे हैं. सीरीज के पहले वनडे मैच में भी विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी.
read more: COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज
वैसे तो Virat Kohli अब इस स्टेज पर पहुंच चुके हैं. जहां वो मैच दर मैच कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं या फिर किसी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक है.
10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड
अब तो Virat Kohli ने एक नया कारनामा अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बना लिया है. ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ही ऐसा कर सके हैं.
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक जड़े
इतना ही नहीं विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. विराट अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं, जिसमें विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक जड़े हैं. जबकि वनडे मुकाबले में उनके नाम 43 शतक हैं.
read more: COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors
रिकी पोंटिंग ने 12,662 रन बनाए
वनडे क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो रिकी पोंटिंग ने 12,662 रन बनाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने 10,000 रन बनाए हैं, तो वहीं कुमार संगकारा ने 94747 रन हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें