नई दिल्ली। आईपीएल 2021 शुरू होने से कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है. उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान कौन संभालेगा, इस पर बड़ा सवाल बना हुआ है. क्या उप कप्तान ऋषभ पंत, स्टीव स्मिथ, रविचंद्रन अश्विन या फिर आजिन्य रहाणे.
अय्यर की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कप्तानी करने की सबसे ज्यादा संभावना है. लेकिन अगर अनुभव को तवज्जों दिया गया तो फिर स्टीव स्मिथ कप्तान बन सकते हैं. राष्ट्रीयता जैसी कोई बात तो आईपीएल में लागू नहीं होती, लेकिन इस कोई अंश नजर आया तो रविचंद्रन अश्विन का नाम आगे बढ़ सकता है. वहीं टीम के प्रशंसक आजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाए जाने की रट लगाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का किडनैप कर किया था रेप, सलाखों के पीछे पहुंचा रेपिस्ट…
बता दें कि इंग्लैंड के साथ खेले गए भारत के पहले वनडे मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर के कंधे की हड्डी खिसक गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की मानें तो श्रेयस अय्यर के आईपीएल के पहले हाफ में खेलने की संभावना नहीं है.
Read More : COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर की महज कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी कमी महसूस करेगी. आईपीएल 2020 में अय्यर ने 17 मैचों में 519 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर थे।