हेमंत शर्मा, रायपुर। शराब दुकान में ग्राहकों की पिटाई के मामला में रावाभाठा स्थित शराब दुकान के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. शनिवार को ओवर रेट का विरोध करने पर दो युवकों से शराब दुकान के कर्मचारियों ने पिटाई की थी.
जानकारी के अनुसार, खमतराई थाना इलाके ने स्थित रावाभाठा देशी शराब दुकान में दो युवक शराब लेने गए थे. दुकान में अधिक दाम पर शराब बेची जा रही थी, जिसका दोनों युवकों ने विरोध किया. इसके बाद शराब दुकान के कर्मचारियों ने दोनों युवकों की पिटाई कर दी. घटना में एक युवक के सर पर चोट आई है.
इसे भी पढ़ें: होली के मद्देनजर शराब दुकानों में उमड़ी भीड़, शराबियों में नहीं दिख रहा कोरोना का भय! … देखिए VIDEO
एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि शनिवार को शराब दुकान के सामने स्टाफ और ग्राहकों के बीच विवाद हुआ था. इसमें शराब दुकान के कर्मचारी रमेश सहारे और उसके साथियों लर केस दर्ज किया गया है.
Read More : Raipur: Traders Warned of Fiscal 2021-22 Penalties; Final Dates of the Schemes Delivered
बता दें कि होली के दिन शराब दुकान बंद रहे की वजह से शराब दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. शहर के मोवा, तेलीबांधा सहित कई शराब दुकानों में शराब लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. मदिरा प्रेमी मास्क का उपयोग नहीं करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहा है.