रायपुर. सरकार के सख्त तेवर के बाद शिक्षाकर्मियों का रुख क्या हो. इसे लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षाकर्मी संगठन की बैठक रायपुर में शुरु हो गई है. पहले ये बैठक सोमवार को प्रस्तावित थी लेकिन संगठन के प्रमुख लोगों के देर रात तक ना पहुंच पाने की वजह से इसे मंगलवार को किया जा रहा है. बैठक में सरकार के कड़े रुख को देखकर आगामी रणनीति पर चर्चा हो रही है.
शिक्षाकर्मी नेताओं की नज़रें मंत्रालय में चल रही कैबिनेट की बैठक पर टिकी हुई हैं. उसके बाद ही अपने रुख का ऐलान शिक्षाकर्मियों संगठन करेंगे. हालांकि शिक्षाकर्मी संगठन इस बात पर सहमत हैं कि अब सरकार पर दबाव बनाने के लिए ब्लॉक में चल रहे आंदोलन को रायपुर में लाकर शक्ति प्रदर्शन करना होगा. लेकिन अभी संगठन के पदाधिकारी कैबिनेट के फैसलै का इंतज़ार कर रहे हैं. अगर कैबिनेट से इस बार भी शिक्षाकर्मियों के लिए कोई सकारात्मक ख़बर नहीं आई तो फौरन रायपुर कूच का ऐलान कर देंगे.
सुत्रों के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में शिक्षाकर्मी रायपुर जुटकर अपने आंदोलन को तेज़ कर देंगे.