भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. द्वितीय चरण में 45 साल से अधिक उम्र के 1.18 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. रोजाना 4 लाख लोगों को डोज लगाने की तैयारी की गई है. पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या 2 हजार से बढ़ाकर 3 हजार की गई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कोरोना नियंत्रण के लिए अस्पतालों (शासकीय और निजी) में पूरे प्रदेश में 15482 बेड बढ़ाए गए हैं. वर्तमान में प्रदेश में आइसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की संख्या 20139 हैं. जिसे बढ़ाकर अब 35621 (आइसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू) किया गया है. कुल 15,482 बेड बढ़ाए गए हैं. भोपाल में 3985 बेड को बढ़ाकर 6000 बेड कर दिया है. इंदौर में 4886 से बढ़कर 10000 बेड किया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 1 अप्रैल से प्रतिदिन वैक्सीनेशन का टारगेट भी बढ़ाया जा रहा है.
जिलों को दिए गए नए टारगेट
प्रदेश में नए टारगेट के अनुसार, 400019 वैक्सीनेशन प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है. प्रतिदिन वैक्सिनेशन के नए टारगेट प्रमुख जिलों में इस प्रकार है. भोपाल में 40,000 वैक्सिनेशन प्रतिदिन, इंदौर में 50000, जबलपुर में 25000, ग्वालियर में 25000 और उज्जैन में 20000 वैक्सिनेशन देने का लक्ष्य रखा गया है.
महाकाल में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी गई है. अब 850 प्रति स्लॉट के हिसाब से प्री बुकिंग करवाकर सुबह 6 से रात 8 तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. पहके एक स्लॉट की संख्या 1200 थी जिसे 1000 और अब 850 किया गया है.
स्वास्थ्य, पानी, बिजली में एस्मा लागू
राज्य शासन ने कोरोना महामारी के चलते एस्मा लागू किया गया है. सरकारी अधिकारी-कर्मचारी अब 3 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे. इसमें डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, स्वास्थ्य संस्थानों के स्वच्छता कार्यकर्ता, मेडिकल उपकरणों की बिक्री, संधारण और परिवहन, दवाइयां और ड्रग्स की बिक्री, परिवहन और विनिर्माण, एम्बुलेंस सेवाएं, पानी और बिजली की आपूर्ति, सुरक्षा संबंधी सेवाएं, खाद्य और पेयजल प्रावधान और प्रबंधन तथा बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन शामिल हैं. इस दौरान हड़ताल और सामूहिक अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे.
संत समाज और प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक
रेसीडेंसी कोठी में संत समाज और प्रबुद्ध नागरिकों की हुई बैठक में लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करने में धर्मगुरुओं से सहयोग मांगा गया है. साधु संत और प्रबुद्ध नागरिक भी लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील करेंगे. बैठक में वैक्सीन प्रोग्राम को जन आंदोलन बनाने की पहल पर जोर दिया गया. बैठक में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, जिला अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: CORONA BREAKING: छग में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 28 लोगों की मौत, इतने हजार मिले नए मरीज
ज्योतिरादित्य ने लगवाई वैक्सीन
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. उसने ट्वी्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से भी वैक्सीन लगवाकर कोविड-19 की लड़ाई में योगदान की अपील की है.
Read More : Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack