रायपुर। देश में असम, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव चल रहा है. कांग्रेस-भाजपा के साथ तमाम राजनीतिक दल प्रचार में दम-खम लगा दे रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ का उदाहरण देने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर सवाल किया कि कितना झूठ बोलेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि आप छत्तीसगढ़ आईए और “विज्ञापनों के झूठ” से बाहर आकर “सत्य का ज्ञान” कीजिए. साथ ही अधूरे वादे – शराबबंदी, एक लाख रोजगार, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 2500 रुपए धान का MSP, वृद्धा पेंशन समेत अन्य वादों को अब तक पूरा नहीं करने की बात कही है.

डॉ. रमन सिंह ने यह बात राहुल गांधी के टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार के संदर्भ में कही है. राहुल गांधी ने कहा था कि हमारा अनुभव छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में यह बात समझ आई. हमने कमिटमेंट किया था कि अगर हम चुनाव जीतेंगे तो हम यह करके देंगे. खोखले शब्द नहीं होंगे, हम पचास चीजें नहीं कहेंगे, दो-तीन चीजें ही कहेंगे, लेकिन करके देंगे.

इसे भी पढ़ें: CORONA BREAKING: छग में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 28 लोगों की मौत, इतने हजार मिले नए मरीज

राहुल गांधी ने आगे कहा था कि छत्तीसगढ़ में हमने किसानों के कर्जमाफी का वादा किया था, छह घंटों के भीतर कर देंगे. यही हमने असम में किया है. क्रिटिकल जो लगा, हमने मेनिफेस्टो प्रोसेस चलाया, जनता के पास गए, उनसे पूछा. जनता ने इनपुट दिया. हमने कहा कांग्रेस पार्टी इसे गारंटी के साथ देगी.

इसे भी पढ़ें: असम में CM भूपेश की हुंकार, BJP पर भी वार, कहा-भाजपा के बहकावे में मत आना…!