सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बुरी खबर एम्स से निकलकर आई है.  टेस्टिंग के दौरान पांच संक्रमितों में कोरोना के नए वैरिएंट मिले हैं. इस म्यूटेट वायरस को पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक बताया गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने नए म्यूटेट वैरिएंट के मिलने की पुष्टि की है.

एम्स डायरेक्टर डॉक्टर नितिन नागरकर ने पांच संक्रमितों में कोरोना के नए वैरिएंट पाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ज्यादा संक्रमितों की वजह से म्यूटेशन होता है. नया वैरिएंट शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर करने में सक्षम है. इसे N-440 नाम दिया गया है. केंद्र सरकार ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के 5 नमूनों में N-440 नाम के नए वैरिएंट की मौजूदगी की रिपोर्ट दी थी.

इसे भी पढ़ें : कोरोना कहर : 24 घंटे में मिले 81 हजार से ज्यादा मरीज, इस राज्य की स्थिति गंभीर

Read More : Nepal to Receive 100,000 Doses of Covid Vaccine From India