बलौदाबाजार। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में संचालित तमाम साप्ताहिक हाट-बाजार बंद कर दिये गए हैं. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार जैन ने आगामी आदेश तक साप्ताहिक हाट-बाज़ार बंद करने के आदेश आज जारी कर दिए हैं.
इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, मंत्री सिंहदेव ने लॉकडाउन को लेकर कही ये बात…
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को हाट-बाजार बंद का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दण्ड संहिता 1860, महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े- छग में 4174 नए कोरोना मरीज, 33 की मौत, रायपुर समेत इन जिलों के आंकड़े डरावने
गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण की गति फिर से तेज हुई है. लगभग सौ केस रोज़ दर्ज हो रहे हैं. अब तक जिले में 10609 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 9878 इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 563 है. अब तक कोरोना से 168 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को यहां 67 मरीजों की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़े-कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 89 हजार से ज्यादा नए मरीज, मौत की संख्या बढ़ी…
बता दें कि कलेक्टर ने शुक्रवार को व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली थी. इस बैठक में उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की थी. नहीं लगाने पर लॉकडाउन के लिए तैयार रहने की बात कही थी. इसके साथ कर्मचारियों को चेतावनी दी थी. कहा था कि वैक्सीन नहीं लगाने पर अप्रैल महीने का वेतन नहीं दिया जाएगा.