लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए पहले चरण के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन शरू हो गया है. प्रदेश के 18 जिलों की 88 तहसीलों और 212 ब्लॉक में नामांकन होगा. ग्राम प्रधान के 14789, जिला पंचायत सदस्य 779, क्षेत्र पंचायत सदस्य 19313, ग्राम पंचायत सदस्य 186583 सभी पदों के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है. कोरोना मरीज भी नामांकन भर सकेंगे.
यह नामांकन प्रक्रिया 3 से 4 अप्रैल तक चलेगी. इस प्रक्रिया के तहत राज्य के 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन भर सकेंगे. पहले चरण के लिए 18 अप्रैल को मतदान किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए शनिवार से सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखिए लिस्ट
चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत नामांकन पत्र दाखिल करने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. किसी को भी मास्क के बिना रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नामांकन दाखिल करने के लिए केवल उम्मीदवार और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – Corona Updates: India Detours After 11 States & UTs declared Hotspots; Nearly 90,000 Fresh Cases Reported
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि नामांकन के दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में आने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ को नामांकन कार्यालय से दो सौ मीटर की परिधि के बाहर ही रोक दिया जाए.