मनोज यादव, कोरबा. शादी समारोह में काम करने वाले डीजे, कैटरिंग,ऑटिस्ट, लाइट, बैलून, एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर चक्काजाम किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीजे सिस्टम को जलाकर भी प्रदर्शन किया. यहाँ पहुंचे एसपी की गाड़ी के सामने भी प्रदर्शन करते रहे, जिससे एसपी की गाड़ी को भी वापस जाने को मजबूर कर दिया.
एसोसिएशन की मांग है कि उन्हें 50 की संख्या में जो अनुमति दी जा रही है, उसे बढ़ाया जाए. ताकि वह सही दाम पर काम कर सके. वर्तमान में अनुमति की संख्या 50 होने के चलते ना कोई शादी ब्याह में डीजे लगवा रहा है और ना ही लाइट ऐसी स्थिति में उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. वह चाहते हैं कि शादी ब्याह में 2 सौ से 5 सौ तक अनुमति दें, ताकि सभी का जीवन यापन हो सके.
इस घटना के बाद तत्काल जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची गई. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी दल-बल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और लोगों से वार्ता की बात कही. लेकिन वार्ता असफल हो गई और फिर से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए और आत्महत्या करने की चेतावनी दी. तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए है. यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है.
करीब एक घंटे वार्ता चलने के बाद भी वार्ता विफल हो गई. दूसरी वार्ता बुलाई गई जहाँ सहमति बनी. डीजे संचालक के अध्यक्ष सुनील चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ उनकी बैठक आयोजित होगी जिसमें निर्णय निकाला जाएगा अगर निर्णय उनके पक्ष में नहीं आता है तो वह 1 दिन बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में उग्र आंदोलन करते हुए हड़ताल करेंगे.
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया की काम बंद होने के कारण हड़ताल कर रहे है. काम बंद होने के कारण बहुत ही दिक्कतें आ रही है. काम नहीं करेंगे तो खाएंगे क्या घर में छोटे-छोटे बच्चें है. इन लोगों की मांग है की हमारा काम चलना चाहिए.
जिला प्रशासन की ओर से वार्ता करने पहुंचे नया तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल को देखते हुए धारा 144 लगाया गया है डीजे संचालकों ने अपनी मांग रखी है जिसे बैठक कर निर्णय निकाला जाएगा.