भोपाल। मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग हादसों में दो कार दुर्घटना का शिकार हो गई. पहली घटना धार जिले की है जहां चलती कार में अचानक आग लगने से कार जलकर खाक हो गई. वहीं दूसरी घटना इंदौर जिले की है जहां रिवर्स गियर में एक्सीलेटर फंसने से कार तेजी से पीछे दौड़ी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है.
कार में अचानक लगी आग
जानकारी के अनुसार धार जिले के पीथमपुर अकोलिया में कार में अचानक आग लग गई. कार धू-धूकर जलने लगी. सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि कार में शार्ट सर्किट से आग लगी. हालांकि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. कार कहां से कहां आ-जा रही थी और कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस दौरान आग देखकर सड़क पर गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे. आंखों के सामने कार को जलते हुए भीड़ देख रही थी.
रिवर्स गियर में चली कार
वहीं दूसरी ओर इंदौर जिले के लसुडिय़ा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में एक्सीलेटर फंसने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक्सीलेटर फंसने के बाद कार में रिवर्स गियर लग गई और सरपट पीछे दौड़ पड़ी. कार एक अन्य वाहन से जो पार्क हो रही थी उससे जा भिड़ी. इस टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. टीवी फुटेज में रिवर्स गियर में दौड़ती कार एक मालवाहक वाहन से जा भिड़ी दिखाई पड़ रही है. गनीमत रही कि उसी दौरान एक महिला बच्चों के साथ गुजर रही थी. भगवान का शुक्र है कि वे सभी बाल-बाल बच गए. अन्यथा गंभीर हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता था.