जौनपुर। बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कोतवाली क्षेत्र के कालीकुत्ती स्थित आवास पर पुलिस ने शनिवार को छापामारी की. छापेमारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की.

आपको बता दे कि शनिवार को ही धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने जिलापंचायत का नामांकन किया है. वहीं पुलिस बड़ी खामोशी से उनके घर पर छापामारी की है. बताते है कि छापेमारी में लखनऊ पुलिस भी साथ थी. धनंजय सिंह अजीत सिंह हत्याकांड लखनऊ में साजिशकर्ता थे. पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर रही थी, लेकिन जौनपुर में ही अविश्वास प्रस्ताव के पुराने मामले में जमानत तोड़वाकर एमपीएमएल कोर्ट इलाहाबाद में हाजिर हो गए थे. कुछ दिन पहले ही गुपचुप तरीके से जमानत कराकर बाहर आ गए थे.

हालांकि पुलिस को पूर्व सांसद घर में नहीं मिले इसलिए उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा. धनंजय के काली कुत्ती आवास पर आधा दर्जन गाड़ियों से फोर्स पहुंची थी.

गौरतलब है कि हाल ही में धनंजय सिंह ने आत्मसमर्पण किया था. कुछ दिन पहले कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह गुपचुप ढंग से रिहा हो गए थे. हालांकि थोड़ी देर बाद ही यूपी पुलिस ने बताया कि उसने धनंजय सिंह को रिमांड पर लेने के लिए वारंट भी भेजा था जो शायद देरी से जेल पहुंचा.