रायपुर। शिक्षाकर्मियों की हड़ताल से नाराज प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. हड़ताल को कुचलने के लिए सरकार ने शिक्षाकर्मी संघ के 4 नेताओं को बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त किए गए नेताओं में संघ के प्रांतीय उप संचालक धर्मेश शर्मा और ताराचंद जायसवाल शामिल हैं.
जिन्हें बर्खास्त किया गया है उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांढर कालोनी (धरसींवा) की व्याख्याता पंचायत गंगासरन पासी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्री (अभनपुर) के व्याख्याता पंचायत धर्मेश शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा (आरंग) के व्याख्याता पंचायत भानुप्रताप डहरिया तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राखी (आरंग) के शिक्षक पंचायत ताराचंद जायसवाल शामिल है.
इन सभी शिक्षक पंचायत को छ.ग. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 (5) तथा छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है. जिला पंचायत सीईओ नीलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा यह कार्रवाई की गई है. सभी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले 25 नवंबर को रायपुर के 5 शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था.
शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक केदार जैन का आरोप है कि सरकार ने शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को कुचलने के लिए अब संघ के नेताओं पर कार्रवाई की है. हम झुकेंगे नहीं हमारा आंदोलन अंतिम सांस तक जारी रहेगा. ये वही सरकार है जिसके मंत्रियों ने कभी हमारा समर्थन किया था लेकिन अब सत्ता में आने के बाद वे अपने वादों से मुकर रहे हैं.
दुर्ग में भी 2 शिक्षाकर्मी बर्खास्त
दुर्ग ज़िले में भी दो शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिये गये है.