मुम्बई. कोरोना बॉलीवुड में लगातार अपने पैर पसार रहा है. हर दिन एक न एक सेलिब्रिटी कोरोना पॉजिटिव निकलकर सामने आ रहे हैं. इसी बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अक्षय ने फैंस को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

अपने इस पोस्ट में अक्षय ने फैंस को जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में ही क्वारंटीन हो रहा हूं. उम्मीद है जल्द ही काम पर वापस आउंगा.’

सूर्यवंशी का है इंतजार

अगर अक्षय कुमार के काम की बात करें तो एक्टर एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार के पास फिल्मों की बड़ी लंबी लिस्ट है. अक्षय के फैंस को अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इंतजार है. इस फिल्म में वे कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे.

आने वाली हैं अक्षय की ये फिल्में

आपको बता दें कि सूर्यवंशी के अलावा वह जल्द ही पृथ्वीराज, बेलबॉटम, बच्चन पांडे और रामसेतु में भी नजर आने वाले हैं. इन फिल्मों का अक्षय के फैंस को बेसबरी से इंतेजार है.