सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. इसे रोकने शहर के 10 क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अब तक रायपुर में 38 कंटेंटमेंट जोन बन चुके हैं. किसी इलाके में 100 से ज्यादा मरीज मिलने पर कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जा रहा है.

इन क्षेत्रों में (कंटेनमेंट जोन) पूर्ण लाकडॉउन

आज बने 10 कंटेनमेंट जोन में- हर्षित विहार कॉलोनी थाना खमतराई, शंकर नगर बालाजी उदयान, काली माता चौक सिविल लाईन, सुहागा मंदिर के पीछे ब्राह्मणपारा आजाद चौक, सूर्या अपार्टमेंट सिविल लाईन, दशहरा मैदान जनता कॉलोनी मार्ग,  कल्प विहार जय हिंद कॉलोनी, नागेश्वर नगर उरला, रामकुंड क्षेत्र आजाद थाना, करबला तालाब शीतला शनि मंदिर, नागेश्वर नगर, साथ अन्य क्षेत्र में कटेंटमेंट जोन बनाया गया है.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: छग में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 31 लोगों की मौत, इतने हजार मिले संक्रमित

सौ का आंकड़ा कंटेंनमेंट जोन

जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में सौ से ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं उनको तत्काल कंटेंनमेंट बनाया जा रहा है. वर्तमान में 38 क्षेत्र हैं, जिन्हें कंटेंन मेन ज़ोन घोषित किया जा चुका है. आज मरीज़ चुनाव अंकित हुए हैं वहां कंटेनमेंट ज़ोन घोषित करने के लिए तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: कोरोना से फिर थर्रा उठी राजधानी, जानें 1 मार्च से 3 अप्रैल तक कितना भवायह रहे आंकड़े ?

अब तक रायपुर का हाल 3 अप्रैल को मिले 2287 मरीज को मिलाकर राजधानी रायपुर में 10 हज़ार 191 एक्टिव मरीज़ हैं. अब तक 70691 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 59461 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है. वहीं 939 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए कटेंनमेंट जोन कारगार उपाय साबित हुआ है. रायपुर में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर 38 अलग-अलग क्षेत्र को कटेंनमेंट जोन बनाया गया है. इन क्षेत्रों अंदर से बाहर जाना, बाहर से अंदर जाना शक्त मना है. आवश्यक सेवा के लिए अधिकारी नियुक्त किये गए है. उनके आदेश से ही आवश्यक सेवा का समान अंदर भेजा जा सकता है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack